भारत में शादियों को लेकर अलग ही लेवल का क्रेज होता है। लोग महीनों पहले से शादी की तैयारी में लग जाते हैं। बैंड, बाजा, बारात, खाना सबकी तैयारी लोग ऐसे करते हैं जैसे कोई त्योहार हो। देश में फिलहाल शादियों का सीजन भी चल रहा है। जगह-जगह बारात निकलती दिख जाएंगी। इस बीच शादी का एक कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस कार्ड में कुछ ऐसा लिखा। जिसे पढ़ते ही लोगों के होश उड गए। अब इस कार्ड के बारे में सोशल मीडिया में कमेंट्स की बौछार पड़ रही है। हर कोई इस कार्ड को देखने के लिए व्याकुल है।