G-20 Summit: भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित हुए जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) का समापन हो गया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने ब्राजील को 2024 के लिए जी-20 की अध्यक्षता सौंप दी है। हालांकि नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता भारत के पास ही रहेगी। साथ ही प्रधानमंत्री ने नवंबर के आखिर में जी-20 का एक वर्चुअल सत्र आयोजित करने का भी प्रस्ताव दिया है। उन्होंने इस वर्चुएल सत्र में सभी सदस्य देशों के जुड़ने की उम्मीद जताई है।