Ganesh Chaturthi 2023: देश भर में गणपति का दरबार जल्द ही सजने वाला है। लोग अभी से ही अपनी मूर्तियों की बुकिंग करने लगे हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मूर्ति बनाने का काम जोरों पर चल रहा है। बहुत से मंडल अपनी मूर्तियां बुक भी कर चुके हैं। जिस शहर में गजानन जी की धूमधाम से आराधना हो। वहां सुख-समृद्धि और लक्ष्मी की कृपा तो रहेगी। गणेशोत्सव के दौरान हजारों चमकते-दमकते पांडालों के बीच एक नाम जो है वो पिछले कुछ सालों से मुंबई का पर्याय बन चुका है और वो है ‘लालबाग के राजा’। कांबली परिवार पिछले कई पीढ़ियों से लाल बाग के राजा मूर्ति बना रहे हैं।