Geetanjali Shree Tomb of Sand : ऑथर गीतांजलि श्री एक भारतीय भाषा में लिखी गई पुस्तक के लिए 2022 का प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार (International Booker Prize) जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। उन्होंने अपनी हिंदी में लिखी पुस्तक के अंग्रेजी अनुवाद टॉम्ब ऑफ सैंड (Tomb of Sand) के लिए यह पुरस्कार हासिल किया है। यह किताब हिंदी में ‘रेत समाधि’ नाम से प्रकाशित हुई है, जिसे अंग्रेजी में Tomb of Sand शीर्षक से डेजी रॉकवेल ने अनुवाद किया था।
