बड़े शहरों में गरीबों की रोजी रोटी का साधन ई-रिक्शा बनकर उभरा है। लेकिन अब इन रिक्शों पर कई जगह पाबंदी लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी ई-रिक्शा पर पाबंदी लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने कई रास्तों पर –रिक्शा की आवाजाही पर रोक लगा दी है। इसमें एनएच-9 और फिर हापुड़ रोड पर रोक लगाई गई है। अब 12 सितंबर से आंबेडकर रोड पर ई-रिक्शा पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया गया है।