इंटरनेट की दुनिया में तरह-तरह के ट्विस्ट और टर्न आते हैं। लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए और दूसरों को पल-पल की खबर देने के लिए हर हद पार कर देते हैं। कोई पिता के श्राद्ध में बने खाने की डायट वीडियोज डाल रहा है तो कोई दादा के अंतिम संस्कार पर ही लाइव वीडियो शेयर कर देता है। कई बार लोग इतने इनसेंसिटिव हो जाते हैं कि अपनी कॉमन सेंस तक का प्रयोग नहीं कर पाते। हाल ही में एक लड़की की वीडियो ने इंटरनेट पर कोहराम मचाया है। दरअसल लड़की ने डॉग के फिल्टर के साथ एक सेल्फी शेयर की है लेकिन ये सेल्फी उसने अपने मृतक पिता की तस्वीर के साथ ली है।