Get App

Glass skywalk in Lonavala: लोनावाला में ₹850 करोड़ में बनने वाला है विशाल ग्लास स्काईवॉक, टाइगर और लायन पॉइंट समेत होंगी ये सुविधाएं

Glass skywalk in Lonavala: महाराष्ट्र की 'महायुति' सरकार लोनावाला में टाइगर और लायन पॉइंट्स पर पर्यटक आकर्षण विकसित करने के लिए अपनी महत्वाकांक्षी 850 करोड़ रुपये की परियोजना पर आगे बढ़ रही है। इस प्रोजेक्ट में इन पॉइंट्स को एक पुल से जोड़ना और एक विशाल ग्लास स्काईवॉक शुरू करना शामिल है। इस प्रोजेक्ट का मकसद पर्यटकों को आकर्षित करना है

Akhileshअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 12:49 PM
Glass skywalk in Lonavala: लोनावाला में ₹850 करोड़ में बनने वाला है विशाल ग्लास स्काईवॉक, टाइगर और लायन पॉइंट समेत होंगी ये सुविधाएं
Glass skywalk in Lonavala: लोनावला और उसके आस-पास के इलाकों में करीब 14 लाख पर्यटक आते हैं

Glass skywalk in Lonavala: महाराष्ट्र सरकार लोनावाला में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 850 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम कर रही है। इसके तहत टाइगर और लायन पॉइंट जैसे लोकप्रिय स्थलों को जोड़ा जाएगा। साथ ही इस परियोजना के अंत में कांच से बना एक नया विशाल स्काईवॉक बनाया जाएगा। महाराष्ट्र की 'महायुति' सरकार लोनावाला में टाइगर और लायन पॉइंट्स पर पर्यटक आकर्षण विकसित करने के लिए अपनी महत्वाकांक्षी 850 करोड़ रुपये की परियोजना पर तेजी से आगे बढ़ रही है। इसमें इन पॉइंट्सको एक पुल से जोड़ना और एक ग्लास स्काईवॉक शुरू करना शामिल है।

न्यूज़ 18 के मुताबिक, राज्य सरकार सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) मोड के तहत इस परियोजना को पूरा करने के लिए निजी कंपनियों की तलाश कर रही है। मुंबई और पुणे से लगभग डेढ़ घंटे की ड्राइव पर लोनावाला है। यह महाराष्ट्र के सबसे अधिक देखे जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है। अनुमान के मुताबिक हर साल लोनावला और उसके आस-पास के इलाकों में करीब 14 लाख पर्यटक आते हैं। लंबे वीकेंड पर यहां आने वालों की संख्या 10,000 से 30,000 के बीच हो सकती है।

8.7 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला होगा प्रोजेक्ट

न्यूज़ 18 के अनुसार, प्रस्तावित प्रोजेक्ट लगभग 8.7 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली होगी। लॉयन और टाइगर पॉइंट दोनों पर एंट्री गेट, टिकटिंग केबिन, फूड पार्क, रूफटॉप कैफै, व्यूइंग गैलरी, गजेबो और रेस्टरूम बनाए जाएंगे। इसके अलावा, एक ग्लास स्काईवॉक, एक एम्फीथिएटर और दो पॉइंट को जोड़ने वाला एक पुल भी होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें