Glass skywalk in Lonavala: महाराष्ट्र सरकार लोनावाला में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 850 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम कर रही है। इसके तहत टाइगर और लायन पॉइंट जैसे लोकप्रिय स्थलों को जोड़ा जाएगा। साथ ही इस परियोजना के अंत में कांच से बना एक नया विशाल स्काईवॉक बनाया जाएगा। महाराष्ट्र की 'महायुति' सरकार लोनावाला में टाइगर और लायन पॉइंट्स पर पर्यटक आकर्षण विकसित करने के लिए अपनी महत्वाकांक्षी 850 करोड़ रुपये की परियोजना पर तेजी से आगे बढ़ रही है। इसमें इन पॉइंट्सको एक पुल से जोड़ना और एक ग्लास स्काईवॉक शुरू करना शामिल है।