Gold loot on Kerala highway: केरल में नेशनल हाईवे पर फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े डकैती का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। केरल पुलिस ने बताया कि पीची के पास नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े डकैती की एक बड़ी घटना घटी। इसमें 12 लोगों के एक गैंग ने कथित तौर पर एक कार को रोककर दो लोगों का अपहरण कर लिया और 2.5 किलोग्राम से अधिक सोने के आभूषण लूट लिए। घटना का एक डैशकैम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें तीन कारें हाईवे के बीच में एक अन्य कार को रोकती हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने एक कार को रोका और दो लोगों का अपहरण किया। उसके बाद 2.5 किलो से ज्यादा सोने के गहने लूट लिए।
