Google Techie Retirement Plan: CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक 22 साल के गूगल Techie ने 35 साल की उम्र तक रिटायर होने का प्लान बना लिया है। महज 13 सालों में ये प्रोफेशनल 41 करोड़ की सेविंग भी कर लेगा। देखने में तो ये एक इंपासिबल प्लान लग रहा है लेकिन Ethan Nguonly आने वाली जेनरेशन के लिए एक खास उदाहरण बनने जा रहे हैं। Ethan Nguonly के माता-पिता ने हमेशा से ही उन्हें पैसा बचाने की जगह उसे इनवेस्ट करने की सलाह दी। उनके हिसाब से सेविंग्स अकाउंट में पड़ा पैसा एक वक्त के बाद बर्बाद होने लगता है। यही वजह रही कि उन्होंने काफी छोटी उम्र में ही इनवेस्ट करना शुरू कर दिया था।
