बड़े शहरों में घर खरीदना किसी सपने से कम नहीं है। यह सपना पूरा हो जाए तो फिर क्या पूछना। घर खरीदने के लिए पूरी जिंदगी की कमाई चली जाती है। उसमें भी कम पड़ जाता है। इसके लिए लोन लेना पड़ता है। वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो कम बजट पर छोटा घर खरीदते हैं। वहीं कुछ लोग कम बजट में भी अपनी क्रिएटिविटी की मदद से छोटे से घर में भी सारी सुविधाओं का लुत्फ उठाते हैं। हाल ही में एक शख्स ने सिर्फ 105 रुपये में अपने लिए एक घर खरीदा है। इस घर को देखकर हैरान हो जाएंगे।