Tulsi Gabbard meets Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने सोमवार (17 मार्च) को कई मुद्दों पर चर्चा की। इसमें विशेष रूप से रक्षा और सूचना साझा करने के क्षेत्रों में भारत एवं अमेरिका के बीच सामरिक संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। सूत्रों ने बताया कि इस मीटिंग के दौरान भारत की तरफ खालिस्तानी आतंकवादी और प्रतिबंधित संगठन 'सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ)' के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का भी मामला उठाया गया। खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू के नेतृत्व वाले संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' (SFJ) पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया है।
