Hair Falls: बाल झड़ना (Hair fall) भी एक आम समस्या है। हमारे सिर में बालों के 100,000 रेशे होते हैं और एक दिन में 50 से 100 रेशे टूटना बहुत सामान्य माना जाता है। लेकिन जब इससे अधिक बाल टूटने लगें तो इससे गंजापन हो सकता है। ऐसे में आपको कुछ उपाय करने की जरूरत है। उम्र बढ़ने, बहुत अधिक तनाव, अत्यधिक धूम्रपान, पोषक तत्वों की कमी, हार्मोनल असंतुलन, आनुवांशिक कारक, किसी तरह का संक्रमण, थायराइड समस्याएं जैसे कई कारण हो सकते हैं। जिससे बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। अगर आप इस तरह की दवाईयां और डाई लगाकर परेशान हो गए हैं तो हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं। जिससे बालों का झड़ना बंद होने के साथ ही बाल लंबे और घने हो जाएंगे। बाल झड़ने की समस्या से निपटने के लिए आप घरेलू उपाय कर सकते हैं। आज हम आपको बाल झड़ने से रोकने और दोबारा बाल उगाने के प्राकृतिक उपाय बता रहे हैं।
