Get App

Hair Falls: बाल झड़ने से हैं परेशान! अपनाएं ये घरेलू उपाय, मिलेगा आराम

Hair Falls:खराब लाइफस्टाइल और खाना से लेकर पानी में घुले टॉक्सिंस की वजह बाल झड़ने से लेकर सफेद होने की समस्या आम हो गई है। कम उम्र में ही बाल झड़ने (Hair Fall Problem) और सफेद होने पर कलर और डाई का सहारा लेते है। बालों को झड़ने से रोकने के लिए कई उपाय है। जिन्हें आप अपना सकते हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Feb 22, 2023 पर 3:04 PM
Hair Falls: बाल झड़ने से हैं परेशान! अपनाएं ये घरेलू उपाय, मिलेगा आराम
ज्यादा बाल झड़ने पर लोग गंजेपन का शिकार हो जाते हैं

Hair Falls: बाल झड़ना (Hair fall) भी एक आम समस्या है। हमारे सिर में बालों के 100,000 रेशे होते हैं और एक दिन में 50 से 100 रेशे टूटना बहुत सामान्य माना जाता है। लेकिन जब इससे अधिक बाल टूटने लगें तो इससे गंजापन हो सकता है। ऐसे में आपको कुछ उपाय करने की जरूरत है। उम्र बढ़ने, बहुत अधिक तनाव, अत्यधिक धूम्रपान, पोषक तत्वों की कमी, हार्मोनल असंतुलन, आनुवांशिक कारक, किसी तरह का संक्रमण,  थायराइड समस्याएं जैसे कई कारण हो सकते हैं। जिससे बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। अगर आप इस तरह की दवाईयां और डाई लगाकर परेशान हो गए हैं तो हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं। जिससे बालों का झड़ना बंद होने के साथ ही बाल लंबे और घने हो जाएंगे। बाल झड़ने की समस्या से निपटने के लिए आप घरेलू उपाय कर सकते हैं। आज हम आपको बाल झड़ने से रोकने और दोबारा बाल उगाने के प्राकृतिक उपाय बता रहे हैं।

प्याज का रस

बालों के लिए प्याज का रस (Onion Juice) अच्छा साबित होता है। आप प्याज के रस को हफ्ते में 2 बार भी सिर पर लगाते हैं तो बालों का झड़ना रुकने और नए बाल उगने (Hair Growth) में मदद मिल सकती है। बाजार से प्याज के रस वाले शैंपू या तेल खरीदने के बजाय घर पर ही ताजे प्याज का रस निकाल कर लगाएं। प्याज को सिर में उस जगह पर धीरे-धीरे रोजाना 5-7 मिनट तक रगड़ें। जहां से बाल ज्यादा झड़ रहे हैं। इससे बालों का झड़ना भी बंद होगा और नए बाल भी उगने लगेंगे।

Lemongrass Tea: इस घास की चाय में छिपा है कई बीमारियों का राज, BP कोलेस्ट्रॉल और कैंसर भाग जाते हैं दूर

भोजन में प्रोटीन को करें शामिल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें