Get App

Adrienne Vaughan Death: Harry Potter के पब्लिशिंग हाउस की चीफ की हुई मौत, बोट हादसे का हुईं शिकार

Adrienne Vaughan Death: सितंबर 2021 में Adrienne Vaughan अमेरिका के पब्लिशिंग हाउस Bloomsbury की चीफ बनी थीं। हाल ही में इटली में परिवार के साथ हॉलिडे मना रहीं Adrienne हादसे का शिकार हो गईं। उनकी बोट ने एक वैसल को टक्कर दे दी । इस हादसे में उनकी मौत हो गई और उनके पति घायल हुए। उनके दोनों बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 05, 2023 पर 2:42 PM
Adrienne Vaughan Death: Harry Potter के पब्लिशिंग हाउस की चीफ की हुई मौत, बोट हादसे का हुईं शिकार
Adrienne Vaughan अमेरिका की फेमस पब्लिशिंग कंपनी Bloomsbury की चीफ थीं।

Adrienne Vaughan Death: पब्लिशिंग हाउस की प्रेसिडेंट जिनकी बदौलत हैरी पॉटर को देश दुनिया में पहचान मिली अब इस दुनिया में नहीं रही। 45 साल की Adrienne Vaughan की इटली में एक स्पीडबोट क्रैश में मौत हो गई। Adrienne Vaughan अमेरिका की फेमस पब्लिशिंग कंपनी Bloomsbury की चीफ थीं। वो अपने पति और दो बच्चों के साथ इटली के Amalfi Coast पर हॉलिडे बिता रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फैमिली ने गुरुवार को नाव को किराए पर लिया था। जो शाम को साढ़े 6 बजे एक टूरिस्ट वैसल से जा टकराई।

बोट की टक्कर में गई जान

इस वैसल पर 85 लोग एक वेडिंग अटेंड कर रहे थे। बोट और वैसल की आपस में हुई टक्कर के बाद Adrienne Vaughan पानी में गिर गईं और बोट के प्रोपैलर्स से जाकर भिड़ गईं। Adrienne Vaughan के पति भी बोट से गिर गए और उन्हें भी चोट लगी। जबकि कपल के दोनों बच्चे हादसे से बिलकुल सुरक्षित बच गए। लोकल पोर्ट अथॉरिटी ने हादसे की जांच करना शुरू कर दी है।

कर चुकी हैं कई अच्छे ऑर्गेनाइजेशन में काम

सितंबर 2021 में Adrienne Vaughan अमेरिका के पब्लिशिंग हाउस Bloomsbury की चीफ बनी थीं। Adrienne Vaughan के हाउस को ज्वाइन करने के बाद ही, इसी पब्लिशिंग हाउस ने हैरी पॉटर की सातों किताबें पब्लिश की। लिंक्डिन के मुतबाकि Bloomsbury में काम करने से पहले जून 2015-अक्टूबर 2018 के बीच Adrienne Vaughan डिज्नी पब्लिशिंग वर्ल्डवाइड में एक डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही थीं। Bloomsbury में ये उनका सेकंड टर्म था इससे पहले वो ऑर्गेनाइजेशन में अप्रैल 2007 से लेकर फरवरी 2013 में फाइनेंस टीम से जुड़ी हुई थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें