Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ मेला 26 फरवरी महाशिवरात्रि के स्नान के बाद संपन्न हो जाएगा। हालांकि, नागा साधु और कल्पवासी माघी पूर्णिमा के बाद मेला क्षेत्र को छोड़ चुके हैं। प्रयागराज महाकुंभ में अभी भी लोग बड़ी संख्या में स्नान को आ रहे हैं। बीते रविवार को 1.18 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। वहीं, मंगलवार तक 55 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। प्रयागराज में आ रही भारी भीड़ को देखते हुए महाकुंभ मेला की तारीख बढ़ाए जाने की मांग की जाने लगी थी। अब इसे लेकर प्रयागराज के डीएम ने बड़ा बयान दिया है।