Health Tips: भारत में डायबिटीज (Diabetes), डिप्रेशन जैसी बीमारियां आम हो गई है। ये ओल्ड और मिडिल एज ग्रुप तक सीमित नहीं है। बच्चों और टीनएजर्स को भी ये बीमारियां अपनी चपेट में ले रही हैं। डायबिटीज के बाद रोग से होने वाले नुकसान को ठीक करने के लिए सतर्क रहना चाहिए। हाई ब्लड शुगर से व्यक्ति की नसों में खराबी आती है। जिससे नपुंसकता आने लगती है। डायबिटीज होने की वजह से आपके शरीर में कुछ खास बदलाव आ सकते हैं। लिहाजा इनकी पहचान करना बेहद जरूरी है। डायबिटीज (Diabetes) आपके शरीर में बल्ड शुगर लेवल बढ़ने की वजह से होता है।