High Blood Sugar: देश में डायबिटीज के मरीज दिनों दिन तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे न सिर्फ ब्लड शुगर तेजी से बढ़ता है। बल्कि घाव भी जल्दी ठीक नहीं होते हैं। इससे कई और गंभीर समस्याएं भी बढ़ सकती हैं। हेल्थ से जुड़े जानकारों का कहना है कि बढ़े हुए ब्लड शुगर से आंखों की रोशनी भी छिन सकती है। कहने का मतलब ये हुआ कि अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आंखों की रोशनी जा सकती है। इसे डायबिटिक रेटिनोपैथी (Diabetic Retinopathy) कहा जाता है। एक अनुमान है कि डायबिटीज के हर चौथे मरीज में यह परेशानी देखने को मिलती है।