Himachal Pradesh Floods: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हिमाचल प्रदेश सरकार के आपदा राहत कोष में 10 करोड़ रुपये का योगदान देने को मंजूरी दी है, ताकि हाल ही में इस पर्वतीय राज्य में भारी बारिश के कारण आई आपदा के बाद पुनर्वास और राहत पहुंचाने संबंधी राज्य सरकार के प्रयासों में सहायता की जा सके। इस संबंध में फाइल अब मंजूरी के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास भेजी जाएगी। 10 करोड़ रुपये का दान मुख्यमंत्री राहत कोष से दिया गया है। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने भी हिमाचल प्रदेश में बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आपदा राहत कोष में 25 लाख रुपये दान किए हैं।
