Get App

हिमाचल को 10 करोड़ रुपये सहायता राशि देगी केजरीवाल सरकार, आमिर खान ने भी बढ़ाया मदद का हाथ

Himachal Pradesh Floods: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश सरकार के आपदा राहत कोष में 10 करोड़ रुपये का योगदान देने को मंजूरी दी है, ताकि हाल ही में इस पर्वतीय राज्य में भारी बारिश के कारण आई आपदा के बाद पुनर्वास और राहत पहुंचाने संबंधी राज्य सरकार के प्रयासों में सहायता की जा सके। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आपदा राहत कोष में 25 लाख रुपये दान किए हैं

Akhileshअपडेटेड Sep 24, 2023 पर 10:16 PM
हिमाचल को 10 करोड़ रुपये सहायता राशि देगी केजरीवाल सरकार, आमिर खान ने भी बढ़ाया मदद का हाथ
Himachal Pradesh Floods: सीएम केजरीवाल के अलावा आमिर खान ने भी हिमाचल के लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है

Himachal Pradesh Floods: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हिमाचल प्रदेश सरकार के आपदा राहत कोष में 10 करोड़ रुपये का योगदान देने को मंजूरी दी है, ताकि हाल ही में इस पर्वतीय राज्य में भारी बारिश के कारण आई आपदा के बाद पुनर्वास और राहत पहुंचाने संबंधी राज्य सरकार के प्रयासों में सहायता की जा सके। इस संबंध में फाइल अब मंजूरी के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास भेजी जाएगी। 10 करोड़ रुपये का दान मुख्यमंत्री राहत कोष से दिया गया है। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने भी हिमाचल प्रदेश में बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आपदा राहत कोष में 25 लाख रुपये दान किए हैं।

एक सरकरी अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली सरकार हिमाचल प्रदेश सरकार के आपदा राहत कोष-2023 में 10 करोड़ रुपये का योगदान देगी। इस योगदान का उद्देश्य हाल ही में आई विनाशकारी बाढ़ से उबरने के प्रयासों में राज्य की सहायता करना है।" यह योगदान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री को लिखे गए एक पत्र के जवाब में दिया जाएगा।

सुक्खू ने केजरीवाल को लिखे अपने पत्र में कहा कि हाल के मानसून के दौरान लगातार बारिश से धन-जन के लिहाज से काफी नुकसान हुआ है, जो राज्य के इतिहास में अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि सड़क, पेयजल और सिंचाई प्रणालियों सहित बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने 'आपदा राहत कोष-2023' स्थापित किया है, जिसमें लोग दान दे सकते हैं।

सीएम ने एक्टर को दिया धन्यवाद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें