Get App

Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल में बर्फबारी से पर्यटकों की बढ़ी मुसीबत, नेशनल हाईवे समेत 233 सड़कें बंद, 4 की मौत

Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है। जिसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है। खास कर शिमला और मनाली में हालात और ज्यादा खराब हैं। तापमान माइनस में पहुंच गया है। बहुत से पर्यटक फंस गए हैं। 200 से ज्यादा सड़कें बंद हो गईं हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 25, 2024 पर 11:00 AM
Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल में बर्फबारी से पर्यटकों की बढ़ी मुसीबत, नेशनल हाईवे समेत 233 सड़कें बंद, 4 की मौत
Himachal Pradesh Snowfall: जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हुई है। तापमान शून्य से नीचे चला गया है।

हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है। जिसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है। खास कर शिमला और मनाली में तो स्थिति ऐसी है जैसे लोग सफेद क्रिसमस का आनंद ले रहे हों। तापमान शून्य से नीचे चला गया है। बर्फबारी के कारण 233 सड़कें बंद हो गई हैं। होटल बुकिंग में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, वाहन फिसलने की घटनाओं के कारण 4 लोगों की मौत हो गई है। लाहौल और स्पीति का कुकुमसेरी सबसे ठंडा रहा। यहां रात का तापमान माइनस 6.9° से नीचे चला गया है।

हिमाचल में बर्फबारी के बाद तीन नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद कर दी गईं। शिमला में सबसे ज्यादा 145 सड़कें बंद की गईं हैं। कुल्लू में 25 और मंडी जिलों में 20 सड़कें बंद की गईं। इससे वहां पहुंचे पर्यटक फंस गए हैं। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। भारी बर्फबारी की वजह से सैलानियों के लिए अटल टनल भी बंद कर दिया गया है। मनाली के सोलांग तक ही सैलानियों की आवाजाही हो रही है।

वाहन फिसलने से चार की मौत

हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी का नजारा देखने के लिए पहुंचे पर्यटक इस नजारे का आनंद तो उठा रहे हैं। लेकिन वाहन फिसलने की घटना की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने पहले ही इन इलाकों में बर्फबारी की सूचना दी थी। मौसम विभाग ने बर्फबारी के दौरान गाड़ी ना चलाने की सलाह दी है। भारी बर्फबारी की वजह से दिल्ली से मनाली आ रहे पर्यटक की कार हादसे में मौत हो गई। हादसे के शिकार की पहचान 22 साल के हिमांशु पुत्र शेखर निवासी हाउस नंबर 68 नजफगढ़ रेवला खानपुर प्रेम कालोनी साउथ वेस्ट नई दिल्ली के रूप में हुई है। सोमवार को इनकी कार हनोगी पुल से नाले में जा गिरी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें