Get App

Abu Dhabi Mandir: अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर में कौन से भगवान विराजमान हैं? किसने दान दी जमीन और कितना आया खर्च, जानें सबकुछ

Hindu Mandir Abu Dhabi: BAPS मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख जायद हाईवे पर अल रहबा के पास अबू मुरीखा में स्थित है। इसे अबू धाबी में लगभग 27 एकड़ भूमि पर बनाया गया है। इसकी संरचना का काम 2019 से ही चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर बनाने में 700 करोड़ रुपयों का खर्च आया है।

Akhileshअपडेटेड Feb 14, 2024 पर 12:21 PM
Abu Dhabi Mandir: अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर में कौन से भगवान विराजमान हैं? किसने दान दी जमीन और कितना आया खर्च, जानें सबकुछ
Abu Dhabi Mandir: मंदिर का निर्माण कार्य 2019 से चल रहा है। मंदिर के लिए जमीन UAE ने दान में दी है

Hindu Temple in Abu Dhabi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे, जहां पीएम का जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी आज (14 फरवरी) अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। मंदिर का निर्माण बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था यानी BAPS ने करवाया है। यह अबू धाबी में पत्थरों से बना पहला हिंदू मंदिर है। प्रधानमंत्री मोदी ने अबू धाबी मंदिर के निर्माण के लिए जमीन देने में सहयोग के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का मंगलवार को शुक्रिया अदा किया। पीएम ने कहा कि यह भारत के प्रति उनकी आत्मीयता को दर्शाता है।

जानें, मंदिर की बड़ी बातें

- दुबई-अबू धाबी शेख जायद हाईवे पर अल रहबा के पास अबू मुरीखाह में स्थित BAPS हिंदू मंदिर का निर्माण निर्माण कार्य 2019 से जारी है। मंदिर के लिए जमीन UAE सरकार ने दान दी थी। ये जमीन खुद UAE के राष्ट्रपति ने मुहैया करवाई है। रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर बनाने में 700 करोड़ रुपयों का खर्च आया है।

- अयोध्या में गत 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीन सप्ताह बाद BAPS मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। UAE में 3 अन्य हिंदू मंदिर हैं, जो दुबई में हैं। BAPS मंदिर खाड़ी क्षेत्र का सबसे बड़ा मंदिर होगा। इस मंदिर का निर्माण कार्य 2019 से चल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें