HMPV cases in India: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का पहला मामला सामने आया है। मुंबई के पवई इलाके के हीरानंदानी अस्पताल के ICU में भर्ती छह महीने की बच्ची में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में एचएमपीवी मामलों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। पवई के हीरानंदानी अस्पताल के डॉक्टरों ने मंगलवार (7 जनवरी) को टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) को बताया कि उन्होंने 1 जनवरी को पुष्टि किए गए एचएमपीवी मामले के बारे में स्थानीय नागरिक कार्यालय को सूचित किया था। लेकिन परेल में नागरिक स्वास्थ्य मुख्यालय में बीएमसी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अभी तक ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।