Get App

HMPV Virus: मुंबई में मिला एचएमपीवी वायरस का पहला केस, 6 महीने की मासूम बच्ची संक्रमित

HMPV cases in India: भारत के शीर्ष वायरोलॉजिस्ट डॉ. सौमित्र दास ने न्यूज18 को बताया कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) की तुलना कोरोनावायरस से नहीं की जा सकती है। लेकिन इससे सावधानी से निपटना बुद्धिमानी है। भारत में HMPV के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं

Akhileshअपडेटेड Jan 08, 2025 पर 2:07 PM
HMPV Virus: मुंबई में मिला एचएमपीवी वायरस का पहला केस, 6 महीने की मासूम बच्ची संक्रमित
HMPV cases in India: भारतीय अधिकारी एचएमपीवी के मद्देनजर चीन और अन्य पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं

HMPV cases in India: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का पहला मामला सामने आया है। मुंबई के पवई इलाके के हीरानंदानी अस्पताल के ICU में भर्ती छह महीने की बच्ची में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में एचएमपीवी मामलों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। पवई के हीरानंदानी अस्पताल के डॉक्टरों ने मंगलवार (7 जनवरी) को टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) को बताया कि उन्होंने 1 जनवरी को पुष्टि किए गए एचएमपीवी मामले के बारे में स्थानीय नागरिक कार्यालय को सूचित किया था। लेकिन परेल में नागरिक स्वास्थ्य मुख्यालय में बीएमसी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अभी तक ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

इससे पहले नागपुर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने सोमवार को दो मामलों की सूचना दी। चीन में एचएमपीवी उछाल की रिपोर्टों ने एक और महामारी के बारे में लोगों की आशंका बढ़ा दी है। लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि यह वायरस दशकों से प्रचलन में है।

स्वास्थ्य विभाग के एक डॉक्टर ने कहा, "अब नए रैपिड टेस्ट उपलब्ध हैं, जो कुछ ही घंटों में इन्फ्लूएंजा जैसे वायरस की पहचान कर सकते हैं। एचएमपीवी एक ऐसा वायरस है, जिसकी पहचान ये टेस्ट कर सकते हैं, जिनकी कीमत लगभग 7,000 रुपये है।" उन्होंने आगे कहा कि इस मौजूदा वायरस के कारण होने वाले बुखार के मामलों पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

महाराष्ट्र सरकार ने बनाई टास्क फोर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें