रंगों का महापर्व होली बस आने ही वाला है और तैयारियां जोरों पर हैं। बाजारों में रंग-बिरंगे गुलाल और पिचकारियां सज चुकी हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि वहां मिलने वाले केमिकल युक्त रंग आपकी त्वचा और सेहत के लिए कितने खतरनाक हो सकते हैं? ये रंग स्किन एलर्जी, खुजली और आंखों में जलन का कारण बन सकते हैं। ऐसे में त्योहार की मस्ती कहीं परेशानी में न बदल जाए। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं! होली में अब सिर्फ एक दिन बचा है, तो क्यों न इस बार इसे नेचुरल और स्किन-फ्रेंडली तरीके से मनाएं?