सुंदर दिखने के लिए आजकल बहुत से लोग बियर्ड लुक के ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। इसमें हर पुरुष के चेहरे पर आप लंबी-लंबी दाढ़ी देख सकते हैं। कुछ पुरुष दाढ़ी ट्रिम तो करवा लेते हैं लेकिन शेव नहीं करते। ऐसे में जरूरी ये है कि आप जानें कि क्या दाढ़ी बनाना जरूरी है? अगर कोई दाढ़ी नहीं बनाता तो इससे उसके स्किन पर कोई फर्क पड़ेगा। क्या हर दिन शेव करना जरूरी है या फिर बिना शेव किए भी काम चल सकता है। ऐसे तमाम सवाल अक्सर पुरुषों के दिमाग में चलते रहते हैं।