Get App

हफ्ते में कितनी बार शेविंग करना चाहिए? ऐसी गलती से हमेशा बचें

Shaving Tips: प्रोफेशनल लाइफ में लोग आमतौर पर क्लीन शेव रहना पसंद करते हैं। बहुत से लोग होते हैं, जो रोजाना दाढ़ी बनाते हैं। उनका मानना है कि इससे स्किन साफ रहती है। लेकिन अब इस बारे में एक स्टडी के जरिए बताया गया है कि पुरुषों को हफ्ते में कितनी बार दाढ़ी बनानी चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2024 पर 3:48 PM
हफ्ते में कितनी बार शेविंग करना चाहिए? ऐसी गलती से हमेशा बचें
Shaving Tips: एक्सपर्ट्स का मानना है कि रोजाना शेविंग करने से बचाव करना चाहिए।

सुंदर दिखने के लिए आजकल बहुत से लोग बियर्ड लुक के ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। इसमें हर पुरुष के चेहरे पर आप लंबी-लंबी दाढ़ी देख सकते हैं। कुछ पुरुष दाढ़ी ट्रिम तो करवा लेते हैं लेकिन शेव नहीं करते। ऐसे में जरूरी ये है कि आप जानें कि क्या दाढ़ी बनाना जरूरी है? अगर कोई दाढ़ी नहीं बनाता तो इससे उसके स्किन पर कोई फर्क पड़ेगा। क्या हर दिन शेव करना जरूरी है या फिर बिना शेव किए भी काम चल सकता है। ऐसे तमाम सवाल अक्सर पुरुषों के दिमाग में चलते रहते हैं।

शेव करना या न करना लोगों की अपनी पसंद हो सकती है, लेकिन इसका असर स्किन हेल्थ पर सीधे तौर पर पड़ सकता है। अब सवाल है कि क्या रोजाना शेव करने से स्किन को कोई फायदा होता है या हफ्ते में एक बार भी शेव करना काफी है। आइये जानते हैं आखिर क्या करना चाहिए

क्या दाढ़ी बनाना जरूरी है?

दरअसल, दिन भर की भागदौड़ से चेहरे और दाढ़ी पर धूल, ऑयल, जर्म्स और डेड स्किन सेल्स जमा हो जाती हैं। इन चीजों से छुटकारा पाने के लिए लोगों को फेशवॉश या क्लींजर से अपना चेहरा और दाढ़ी रोजाना साफ करना चाहिए। ऐसा करने से स्किन और दाढ़ी साफ हो जाती है। जो लोग बड़ी दाढ़ी रखते हैं और रोजाना अच्छी तरीके से उसे नहीं धोते हैं, तब ऐसी कंडीशन में स्किन के पोर्स बंद हो सकते हैं और स्किन में जलन पैदा हो सकती है. ऐसा लंबे समय तक करने से स्किन प्रॉब्लम की नौबत आ सकती है। लिहाजा रोजाना दाढ़ी की सफाई बेहद जरूरी है। रोजाना दाढ़ी बनाने से स्किन में जमा गंदगी साफ होती है। इससे स्किन पोर्स को अंदर से खोलता है और फिर एक्ने और पिंपल्स जैसी समस्याओं से बचाव में मदद मिलती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें