Get App

Humans of Bombay ने कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर दायर किया मुकदमा, 'ह्यूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क' का पोस्ट हुआ वायरल

Humans of Bombay Vs Humans Of New York: 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' कथित तौर पर 'ह्यूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क (HONY)' से प्रेरित है। इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत 2014 में संस्थापक करिश्मा मेहता ने फेसबुक पेज के रूप में की थी। वहीं, 'ह्यूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क' भी एक फोटो-ब्लॉग है, जिसमें न्यूयॉर्क शहर की अच्छी किस्से प्रकाशित होते हैं। नवंबर 2010 में अमेरिकी फोटोग्राफर ब्रैंडन स्टैंटन ने इसे शुरू किया था

Akhileshअपडेटेड Sep 24, 2023 पर 7:02 PM
Humans of Bombay ने कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर दायर किया मुकदमा, 'ह्यूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क' का पोस्ट हुआ वायरल
Humans of Bombay Vs Humans Of New York: 'ह्यूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क' के संस्थापक ब्रैंडन स्टैंटन के एक पोस्ट के बाद विवाद बढ़ गया है

'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे (Humans of Bombay)' ने हाल ही में कॉपीराइट उल्लंघन के लिए एक ऑनलाइन स्टोरीटेलिंग पोर्टल 'पीपल ऑफ इंडिया (People of India)' के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया। 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' एक भारतीय फोटोब्लॉग वेबसाइट है, जिसमें महानगर में रहने वाले लोगों के बारे में सबसे अच्छी कहानियां प्रकाशित होती हैं। 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता इंटरनेट पर काफी अधिक है। इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत 2014 में संस्थापक करिश्मा मेहता (Karishma Mehta) ने फेसबुक पेज के रूप में की थी।

Humans of Bombay का आरोप है कि 'पीपल ऑफ इंडिया (POI)' उनके लिखने-कहने के तरीके की नकल करता है। उसने ये भी दावा किया कि POI बिना उसकी अनुमति के उनकी तस्वीरें और वीडियो इस्तेमाल करता है। 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील अभिषेक मल्होत्रा ने आरोप लगाया कि प्रतिवादी ने उनके मुवक्किल के बिजनेस मॉडल की नकल की है।

Humans of New York की एंट्री से बढ़ा बवाल

इस बीच, 'ह्यूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क (Humans of New York)' के संस्थापक ब्रैंडन स्टैंटन (Brandon Stanton) को जब ये बात पता चला, तो उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट कर 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' को फटकार लगाई है। स्टैंटन ने करिश्मा मेहता की ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे (HoB) द्वारा अपने प्रतिद्वंद्वी 'पीपुल्स ऑफ इंडिया' के खिलाफ कॉपीराइट मामला दायर करने के बाद निराशा व्यक्त की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें