'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे (Humans of Bombay)' ने हाल ही में कॉपीराइट उल्लंघन के लिए एक ऑनलाइन स्टोरीटेलिंग पोर्टल 'पीपल ऑफ इंडिया (People of India)' के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया। 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' एक भारतीय फोटोब्लॉग वेबसाइट है, जिसमें महानगर में रहने वाले लोगों के बारे में सबसे अच्छी कहानियां प्रकाशित होती हैं। 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता इंटरनेट पर काफी अधिक है। इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत 2014 में संस्थापक करिश्मा मेहता (Karishma Mehta) ने फेसबुक पेज के रूप में की थी।
