तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) के भोईगुड़ा (Bhoiguda) में बुधवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। एक कबाड़ की दुकान में भीषण आग लगने से 11 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, दमकल विभाग के अधिकारियों ने अब तक 11 शव बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि ये सभी बिहार के प्रवासी मजदूर थे। इस घटना में एक शख्स जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।