Get App

हैदराबाद में दर्दनाक हादसा, भोईगुड़ा में कबाड़ की दुकान में भीषण आग लगने से 11 प्रवासी मजदूरों की मौत

आग की घटना के दौरान दुकान में कुल 12 लोग मौजूद थे, इसमें से एक की जान बचाने में बचावकर्मी सफल रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2022 पर 10:19 AM
हैदराबाद में दर्दनाक हादसा, भोईगुड़ा में कबाड़ की दुकान में भीषण आग लगने से 11 प्रवासी मजदूरों की मौत
माना जा रहा है कि सभी बिहार के प्रवासी मजदूर थे

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) के भोईगुड़ा (Bhoiguda) में बुधवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। एक कबाड़ की दुकान में भीषण आग लगने से 11 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, दमकल विभाग के अधिकारियों ने अब तक 11 शव बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि ये सभी बिहार के प्रवासी मजदूर थे। इस घटना में एक शख्स जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना के बाद चारों ओर अफरातफरी का माहौल है। हैदराबाद के जिला कलेक्टर एल. शरमन ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि सुबह 4 बजे आग लगी, जानकारी मिलने पर दमकल की टीम आई और आग पर काबू पाया। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई।

गांधी नगर के एसएचओ मोहन राव के अनुसार आग की घटना के दौरान दुकान में कुल 12 लोग मौजूद थे, इसमें से एक की जान बचाने में बचावकर्मी सफल रहे। पशुपालन राज्य मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने घटनास्थल का दौरा किया है और उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए काह कि सरकार मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें