IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स की एक हरकत की वजह से उन पर आईसीसी ने उनपर एक एक्शन लिया है। जेडन सील्स पर आईसीसी ने आचार संहिता तोड़ने के आरोप में जुर्माना लगाया है। मैच के दौरान सील्स ने बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की ओर गेंद फेंकी, जो उनके पैड पर जाकर लगी। आईसीसी ने इस हरकत को अनुचित व्यवहार माना और उन पर कार्रवाई की।
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन आईसीसी की लेवल-1 आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सजा मिली है। उन्हें अपनी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भरने के साथ एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है।
इस अनुच्छेद में मिली सजा
ये घटना दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय पारी के 29वें ओवर में हुई। जेडन सील्स ने फॉलो-थ्रू में यशस्वी जायसवाल की ओर गेंद फेंकी। गेंद सीधे जाकर जायसवाल के पैड पर लगी, जिसे अंपायरों ने खेल भावना के खिलाफ माना। तेज गेंदबाज जेडन सील्स को आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए बनाई गई आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 का उल्लंघन करते हुए पाया गया। ये आर्टिकल उस स्थिति से जुड़ा है जब कोई खिलाड़ी इंटरनेशनल मैच के दौरान किसी अन्य खिलाड़ी पर या उसके पास अनुचित या खतरनाक तरीके से गेंद (या किसी अन्य क्रिकेट उपकरण) फेंकता है।
कितना लगा जुर्माना
इस उल्लंघन के चलते जेडन सील्स पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और 24 महीने की अवधि में उनका दूसरा डिमेरिट अंक जुड़ गया। उन्होंने इस फैसले का विरोध किया, जिसके बाद औपचारिक सुनवाई हुई। सुनवाई में सील्स ने कहा कि वे बल्लेबाज को रन आउट करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मैच रेफरी ने माना कि उनका थ्रो बेवजह था और खेल भावना के खिलाफ था।
कैसा था मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज के लिए हालात कुछ बेहतर नजर आए। पहली पारी में 248 रन पर सिमटने के बाद टीम फॉलो-ऑन खेल रही है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज़ ने दो विकेट खोकर 173 रन बना लिए थे और अब भी 97 रन पीछे है। चौथे दिन मेजबान टीम बड़ी पारी खेलकर मैच में वापसी की कोशिश करेगी, जबकि भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द विकेट झटकने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।