Smile Enhancement Surgery: आदमी ने शादी से पहले करवाई स्माइल से जुड़ी सर्जरी, Anesthesia ने सुलाया मौत की नींद

Smile Enhancement Surgery: हैदराबाद में एक आदमी ने शादी से पहले अपनी स्माइल एन्हासमेंट सर्जरी करवाई। सर्जरी के बाद उसका प्रभाव इतना खराब रहा कि जिस घर में शादी के लिए ढोल-नगाड़े बजने थे वहां मातम छा गया। दूल्हे की मौत हो गई। आदमी ने अपनी इस सर्जरी के बारे में घरवालों को सूचना भी नहीं दी थी।

अपडेटेड Feb 21, 2024 पर 8:02 AM
Story continues below Advertisement
आदमी के लिए एक सर्जरी बनी जानलेवा, शादी से पहली गंवाई जान

Smile Enhancement Surgery: शादी (Wedding Viral) के लिए लोगों को अलग-अलग तरह की प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery) तो करवाते सुना था लेकिन मार्केट में स्माइल (Smile Surgery) को बेहतर करने वाली भी सर्जरियां हैं ये सुन आपको झटका लग सकता है। इतना ही नहीं लोग अपनी इस तरह की सर्जरियां भी करवा रहे हैं। हाल ही में हैदराबाद के एक आदमी ने 'स्माइल डिज़ाइनिंग' सर्जरी करवाई। अफसोस 16 फरवरी को हैदराबाद के जुबली हिल्स में FMS इंटरनेशनल डेंटल क्लिनिक (Dental Clinic) में प्रोसेस के दौरान ही 28 वर्षीय लक्ष्मी नारायण विंजाम की जान चली गई।

Anesthesia की वजह से हुई विंजाम की मौत

विंजाम अपनी आगामी शादी की तैयारी कर रहा था। ऐसे में बेस्ट दिखने की चाह में विंजाम ने स्माइल को बढ़ाने वाली सर्जरी करवाई। सर्जरी से पहले उन्हें एनेस्थीसिया दिया गया, जिससे वह बेहोश हो गए। दुख की बात है कि उन्हें कभी होश नहीं आया और Apollo अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Anesthesia के हाई डोज की वजह से हुआ हादसा

पीड़ित के पिता रामुलु विंजाम ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की मौत एनेस्थीसिया की अधिक मात्रा के कारण हुई है। मृतक के पिता के मुताबिक - "हम उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।"साथ ही अफसोस जताते हुए कहते हैं कि उनके बेटे ने उन्हें सर्जरी के बारे में नहीं बताया था और वह पहले से ही हेल्दी था। साथ ही विंजाम के पिता के मुताबिक "डॉक्टर ही उनकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं।"

16 फरवरी को Smile Enhancement सर्जरी हुई


जुबली हिल्स के स्टेशन हाउस ऑफिसर के वेंकटेश्वर रेड्डी ने बताया कि लक्ष्मी नारायण दोपहर करीब 2:30 बजे क्लिनिक में पहुंचे थे। 16 फरवरी को लगभग 4:30 बजे, उन्हें ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया और सारी प्रोसेस लगभग दो घंटे तक चली। क्लीनिक ने शाम 7 बजे के आसपास उनके पिता को फोन किया और उन्हें जुबली हिल्स के अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक सप्ताह पहले ही लक्ष्मी नारायण की सगाई हुई थी और अगले महीने उनकी शादी होने वाली थी।

Bride Market: इस बाजार में लाखों में फैमिलीज बेचती हैं अपनी बेटियां, होने वाले पति बनते हैं खरीददार

नाटा, काला दूल्हा नहीं भाया, दुल्हन ने बैरंग लौटाया!

फिर आया शादियों का सीजन, 6 महीने में होंगी 42 लाख शादियां, 5.5 लाख करोड़ का होगा कारोबार, इन बिजनेस की होगी बल्ले बल्ले

अस्पताल के खिलाफ हुआ केस

इस बीच, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पीड़ित के पिता की शिकायत के आधार पर क्लीनिक के खिलाफ धारा 304 (ए) (गैर इरादतन हत्या) के तहत लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया, "हम अस्पताल के रिकॉर्ड और सुरक्षा कैमरे के फुटेज की जांच कर रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।