IAS officer Pooja Khedkar Controversy: विशेषाधिकारों के कथित दुरुपयोग को लेकर विवादों में घिरी ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के साथ उनकी मां की भी मुश्किलें बढ़ने वाली है। पुणे पुलिस पिस्तौल से किसानों को धमकाने के मामले में घिरीं पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर से उनके खिलाफ दर्ज मामले में अभी तक संपर्क नहीं कर पाई है। जमीन विवाद को लेकर मनोरमा द्वारा कुछ लोगों को पिस्तौल दिखाकर कथित तौर पर धमकाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर के अलावा पांच अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है।