Get App

IAS अधिकारी पूजा खेडकर के पेरेंट्स फरार, पिस्तौल से किसानों को धमकाने वाली मां की तलाश जारी

IAS officer Pooja Khedkar Controversy: सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए फर्जी दिव्यांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करने की आरोपी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ संघ लोक सेवा आयोग ने जांच शुरू कर दी है। अब पूजा की मां भी विवादों में घिर गई हैं। उनपर किसान की जमीन पर अवैध कब्जा करने का संगीन आरोप है

Akhileshअपडेटेड Jul 15, 2024 पर 5:15 PM
IAS अधिकारी पूजा खेडकर के पेरेंट्स फरार, पिस्तौल से किसानों को धमकाने वाली मां की तलाश जारी
IAS Pooja Khedkar: महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के बाद अब उनकी मां मनोरमा खेडकर की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं

IAS officer Pooja Khedkar Controversy: विशेषाधिकारों के कथित दुरुपयोग को लेकर विवादों में घिरी ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के साथ उनकी मां की भी मुश्किलें बढ़ने वाली है। पुणे पुलिस पिस्तौल से किसानों को धमकाने के मामले में घिरीं पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर से उनके खिलाफ दर्ज मामले में अभी तक संपर्क नहीं कर पाई है। जमीन विवाद को लेकर मनोरमा द्वारा कुछ लोगों को पिस्तौल दिखाकर कथित तौर पर धमकाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर के अलावा पांच अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है।

माता-पिता दोनों फरार

पुलिस ने सोमवार (15 जुलाई) को कहा कि उनके माता-पिता से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि पुणे ग्रामीण पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ एक टीम मनोरमा के शहर के बानेर रोड स्थित बंगले गया था, लेकिन उनका पता नहीं चल सका।

अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "हम रविवार को और आज (सोमवार को) मनोरमा के बंगले पर पहुंचे थे, लेकिन परिसर में प्रवेश नहीं कर पाए। उनका मोबाइल फोन भी बंद है। एक बार जब हम उन्हें ढूंढ लेंगे, तो जांच दल बनाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें