Get App

IIT बाबा अभय सिंह पर FIR दर्ज, जयपुर में चेकिंग के दौरान मिला 'गांजा', बताया भोलेनाथ का प्रसाद, देखें वीडियो

IIT Baba: महाकुंभ में चर्चित हुए आईआईटी बाबा उर्फ ​​अभय सिंह के पास गांजा मिला है। हालांकि कम मात्रा में होने के चलते बाबा को गिरफ्तार नहीं किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि बेलेवल ओफेंस होने के चलते गिरफ्तार नहीं किया गया। उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 03, 2025 पर 5:46 PM
IIT बाबा अभय सिंह पर FIR दर्ज, जयपुर में चेकिंग के दौरान मिला 'गांजा', बताया भोलेनाथ का प्रसाद, देखें वीडियो
IIT Baba Row: आईआईटी बाबा उर्फ ​​अभय सिंह ने गिरफ्तारी की खबरों को खारिज कर दिया है

IIT Baba Row: महाकुंभ मेले के दौरान सुर्खियों में आने वाले आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह को जयपुर में गांजा रखने के आरोप में कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया। हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। जयपुर में पुलिस चेकिंग के दौरान IIT बाबा के पास मादक पदार्थ (गांजा) मिला। हालांकिस कम मात्रा में होने के चलते बाबा को गिरफ्तार नहीं किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि बेलेवल ओफेंस होने के चलते अरेस्ट नहीं किया गया। उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अभय सिंह इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे से ग्रेजुएट हैं। वह महाकुंभ में 'आईआईटी बाबा' के नाम से मशहूर हुए। उन्होंने कहा कि वे सत्य की खोज में वहां गए थे, जो उन्हें अध्यात्म की ओर ले गया। आईआईटी बाबा को पुलिस ने तब हिरासत में लिया जब अधिकारियों को सूचना मिली कि वह रिद्धि सिद्धि इलाके में स्थित एक होटल में रुके हुए हैं और हंगामा कर रहे हैं।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उनके पास से गांजा बरामद किया। हालांकि, यह बहुत कम मात्रा में था। इंडिया टुडे के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उसे कुछ देर हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से बरामद गांजा की मात्रा कम थी, जिसके चलते इसे बेलेवल ऑफेंस माना गया।

हिरासत से रिहा होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने कहा कि यह भोलेनाथ का "प्रसाद" था। उन्होंने पुष्टि की है कि उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। IITian बाबा ने पत्रकारों से कहा, "पुलिस उस होटल में पहुंची जहां मैं ठहरा हुआ था और मुझे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मैं हंगामा कर रहा हूं। मुझे लगा कि यह एक अजीब बहाना है। कुंभ में लगभग हर बाबा प्रसाद के रूप में गांजा का सेवन करता है, क्या वे सभी को गिरफ्तार करेंगे?"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें