IIT Baba Row: महाकुंभ मेले के दौरान सुर्खियों में आने वाले आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह को जयपुर में गांजा रखने के आरोप में कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया। हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। जयपुर में पुलिस चेकिंग के दौरान IIT बाबा के पास मादक पदार्थ (गांजा) मिला। हालांकिस कम मात्रा में होने के चलते बाबा को गिरफ्तार नहीं किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि बेलेवल ओफेंस होने के चलते अरेस्ट नहीं किया गया। उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।