Credit Cards

Immersion Rod: पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड का ऐसे करें इस्तेमाल, बिजली बिल की टेंशन होगी खत्म

सर्दियों में इमर्शन रॉड का इस्तेमाल बिजली का बिल बढ़ा सकता है। सही क्षमता वाली रॉड का चुनाव करें, पानी की मात्रा आवश्यकता के अनुसार भरें, और इन्सुलेटेड बर्तन का इस्तेमाल करें। रॉड को समय पर बंद करना और पुरानी रॉड का निरीक्षण करना भी बिजली की खपत कम करने में मदद करता है

अपडेटेड Dec 15, 2024 पर 3:00 PM
Story continues below Advertisement
पानी गर्म करने के लिए करते हैं रॉड का इस्तेमाल

सर्दियों में गर्म पानी की आवश्यकता हर घर में होती है, और इसे पूरा करने के लिए इमर्शन रॉड का इस्तेमाल बहुत सामान्य हो गया है। यह उपकरण सस्ता और इस्तेमाल में आसान होता है, लेकिन लंबे समय तक इसके उपयोग से बिजली का बिल बढ़ सकता है। हालांकि, कुछ साधारण तरीके अपनाकर आप रॉड का इस्तेमाल करते समय बिजली की खपत को कम कर सकते हैं और अधिक खर्च से बच सकते हैं। सही क्षमता वाली रॉड का चुनाव करें, क्योंकि जरूरत से अधिक पावर वाली रॉड ज्यादा बिजली खर्च करती है। पानी की मात्रा जरूरत के हिसाब से ही भरें, जिससे अनावश्यक गर्मी से बिजली का खपत कम हो।

रॉड को समय पर बंद करना और इन्सुलेटेड बर्तनों का इस्तेमाल भी बिजली की खपत को नियंत्रित करने में मदद करता है। इन आसान उपायों से आप अपनी बिजली की खपत को कम कर सकते हैं।

सही क्षमता वाली रॉड चुनें


पानी गर्म करने के लिए हमेशा सही क्षमता वाली इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करें। यदि आपके पास कम पानी गर्म करना है, तो कम वॉट की रॉड चुनें। 1000W या 1500W की रॉड बिजली बचाने में सहायक हो सकती है। पानी की मात्रा जरूरत से ज्यादा न भरें। जितना पानी चाहिए, उतना ही गर्म करें, क्योंकि ज्यादा पानी गर्म करने में ज्यादा बिजली खर्च होती है।

जरूरत के हिसाब से पानी भरें

पानी गर्म करने के लिए हमेशा प्लास्टिक की बाल्टी या इन्सुलेटेड बर्तन का इस्तेमाल करें। धातु के बर्तनों में गर्मी जल्दी बाहर निकल जाती है, जिससे रॉड को ज्यादा समय तक चलाना पड़ता है और बिजली की खपत बढ़ती है। इमर्शन रॉड ऑटोमेटिक नहीं होते, इसलिए इन्हें समय पर बंद करना बहुत जरूरी है। जब पानी पर्याप्त गर्म हो जाए, तो तुरंत रॉड को स्विच से बंद कर दें।

रॉड को समय-समय पर चेक करें

अगर आप पुरानी रॉड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसे समय-समय पर चेक कराएं। खराब रॉड ज्यादा बिजली खा सकती है और यह खतरनाक भी हो सकती है।इन उपायों को अपनाकर आप न केवल अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं, बल्कि सुरक्षित तरीके से ठंड में गर्म पानी का इस्तेमाल भी सुनिश्चित कर सकते हैं।

Weather Update: फिर से चक्रवाती तूफान आने की आशंका, इन राज्यों में बढ़ी कड़ाके की ठंड, बारिश के आसार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।