Get App

Immersion Rod: पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड का ऐसे करें इस्तेमाल, बिजली बिल की टेंशन होगी खत्म

सर्दियों में इमर्शन रॉड का इस्तेमाल बिजली का बिल बढ़ा सकता है। सही क्षमता वाली रॉड का चुनाव करें, पानी की मात्रा आवश्यकता के अनुसार भरें, और इन्सुलेटेड बर्तन का इस्तेमाल करें। रॉड को समय पर बंद करना और पुरानी रॉड का निरीक्षण करना भी बिजली की खपत कम करने में मदद करता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 15, 2024 पर 3:00 PM
Immersion Rod: पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड का ऐसे करें इस्तेमाल, बिजली बिल की टेंशन होगी खत्म
पानी गर्म करने के लिए करते हैं रॉड का इस्तेमाल

सर्दियों में गर्म पानी की आवश्यकता हर घर में होती है, और इसे पूरा करने के लिए इमर्शन रॉड का इस्तेमाल बहुत सामान्य हो गया है। यह उपकरण सस्ता और इस्तेमाल में आसान होता है, लेकिन लंबे समय तक इसके उपयोग से बिजली का बिल बढ़ सकता है। हालांकि, कुछ साधारण तरीके अपनाकर आप रॉड का इस्तेमाल करते समय बिजली की खपत को कम कर सकते हैं और अधिक खर्च से बच सकते हैं। सही क्षमता वाली रॉड का चुनाव करें, क्योंकि जरूरत से अधिक पावर वाली रॉड ज्यादा बिजली खर्च करती है। पानी की मात्रा जरूरत के हिसाब से ही भरें, जिससे अनावश्यक गर्मी से बिजली का खपत कम हो।

रॉड को समय पर बंद करना और इन्सुलेटेड बर्तनों का इस्तेमाल भी बिजली की खपत को नियंत्रित करने में मदद करता है। इन आसान उपायों से आप अपनी बिजली की खपत को कम कर सकते हैं।

सही क्षमता वाली रॉड चुनें

पानी गर्म करने के लिए हमेशा सही क्षमता वाली इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करें। यदि आपके पास कम पानी गर्म करना है, तो कम वॉट की रॉड चुनें। 1000W या 1500W की रॉड बिजली बचाने में सहायक हो सकती है। पानी की मात्रा जरूरत से ज्यादा न भरें। जितना पानी चाहिए, उतना ही गर्म करें, क्योंकि ज्यादा पानी गर्म करने में ज्यादा बिजली खर्च होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें