देश में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। लाल किले को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-NCR में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बलों रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, सिनेमा हॉल, मनोरंजन स्थल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर खासतौर से नजर बनाए हुए हैं। दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों की लगने वाले बॉर्डर पर बैरियर लगाकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिसकर्मी संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों पर विशेष नजर रख रहे हैं। डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और इंटेलिजेंस की टीम को भी सुरक्षा में लगाया गया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने लाल किले के आसपास एडवांस सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। पुलिस ने बताया कि इनकी मदद से संदिग्धों पर नजर रखी जा सकेगी।
