Get App

इंडिया में किस कंपनी के CEO की सैलरी सबसे ज्यादा, टॉप सैलरी वाले एग्जिक्यूटिव्स की लिस्ट में कौन-कौन है शामिल?

सीईओ को ज्यादा सैलरी देने वाली लिस्ट में कई सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। इनमें आईटी, टूव्हीलर्स और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियां सबसे आगे हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों में सैलरी तेजी से बढ़ने के बावूजद अमेरिका में सीईओ की औसत सैलरी के मुकाबले इंडिया में सीईओ की औसत सैलरी काफी कम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2024 पर 1:22 PM
इंडिया में किस कंपनी के CEO की सैलरी सबसे ज्यादा,  टॉप सैलरी वाले एग्जिक्यूटिव्स की लिस्ट में कौन-कौन है शामिल?
कंपनियों के बॉस के सैलरी पैकेज में स्टॉक ऑप्शंस और प्रदर्शन से जुड़ी इनकम का काफी ज्यादा हिस्सा शामिल होता है।

क्या आप जानते हैं कंपनियों के सीईओ को कितनी सैलरी मिलती है? अगर निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों की बात करें तो तीन कंपनियों के सीईओ की सैलरी FY24 में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा थी। इनमें विप्रो के थियरी डेलापोर्टे, हीरो मोटोकॉर्प के पवन मुंजाल और बजाज फाइनेंस के राजीव जैन शामिल हैं। डेलापोर्टे ने इस साल अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था। उनकी और जैन की सैलरी बीते एक साल में दोगुनी हो गई। विप्रो इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में शामिल है। होरो मोटोकॉर्प इंडिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी है।

विप्रो के थियरी डेलापोर्टे का पैकेज 167 करोड़ रुपये

Bloomberg और Ace Equities के डेटा के मुताबिक, FY24 में डेलापोर्टे का कुल पैकेज 167 करोड़ रुपये था। एक साल पहले यह 83 करोड़ रुपये था। Bajaj Finance के जैन का पैकेज FY24 में 101 करोड़ रुपये था। एक साल पहले यह 49 करोड़ रुपये था। डेलॉयट में पार्टनर और CHRO प्रोग्राम लीडर आनंदोरूप घोष ने कहा कि पिछले कुछ सालों से इंडिया में सीईओ की सैलरी लगातार बढ़ रही है। हालांकि, अगर नंबर के लिहाज से देखा जाए तो इंडियन सीईओ का 10 करोड़ रुपये का मीडियन पैकेज अमेरिका के 1.4-1.5 करोड़ डॉलर (120 करोड़ रुपये) के मुकाबले काफी कम है।

पैकेज में स्टॉक ऑपशंस और प्रदर्शन आधारित बोनस का ज्यादा हिस्सा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें