क्या आप जानते हैं कंपनियों के सीईओ को कितनी सैलरी मिलती है? अगर निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों की बात करें तो तीन कंपनियों के सीईओ की सैलरी FY24 में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा थी। इनमें विप्रो के थियरी डेलापोर्टे, हीरो मोटोकॉर्प के पवन मुंजाल और बजाज फाइनेंस के राजीव जैन शामिल हैं। डेलापोर्टे ने इस साल अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था। उनकी और जैन की सैलरी बीते एक साल में दोगुनी हो गई। विप्रो इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में शामिल है। होरो मोटोकॉर्प इंडिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी है।