Indian Railways: एक राज्य से दूसरे राज्य तक जाने के लिए या फिर एक शहर से दूसरे शहर तक जाने के लिए आपके पास कई ऑप्शन होंगे। लेकिन जो मजा ट्रेन से जाने का है वो किसी और परिवहन में शायद नहीं मिल सकता। ट्रेन से सफर करते हुए आसपास के ग्रामीण नजारे, पहाड़ी दृश्य, नदियों और झीलों का संगम ये सब कुछ आपको एक रेल में बैठे बिठाए मिल जाता है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर ट्रेन में कौन सी सीट पर सफर करना बेहतर रहता है। ताकि बुक करते समय उसी सीट को प्राथमिकता दी जा सके।