Indian Railways Rules: भारत में रोजाना लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं, और भारतीय रेलवे हर दिन हजारों ट्रेनें संचालित करता है। जब लोग लंबी दूरी का सफर तय करना चाहते हैं, तो ट्रेन एक सुविधाजनक विकल्प होता है क्योंकि इसमें कई सुविधाएं उपलब्ध होती हैं और फ्लाइट के मुकाबले टिकट भी सस्ता होता है। ज्यादातर लोग ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर सफर करते हैं और ई-टिकट के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, जिसका प्रिंटआउट लेकर वे यात्रा करते हैं। हालांकि, कई बार लोग ई-टिकट और आईडी कार्ड साथ ले जाना भूल जाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या टिकट और आईडी न होने पर टीटीई यात्री को ट्रेन से उतार सकता है?
