Indian Railways: सफर के दौरान कहीं रुकने पर बस, कार और बाइक का इंजन आमतौर पर बंद कर दिया जाता है। ऐसे ही जब ट्रेन किसी स्टेशन पर लंबे समय तक रुकती है तो उसका भी इंजन ऑफ कर दिया जाना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं होता है। डेस्टिनेशन तक पहुंचने के दौरान चाहे कितने भी स्टॉप आएं, रेल का इंजन कभी ऑफ नहीं किया जाता है। आपने भी कई बार देखा होगा कि किसी बड़े स्टेशन पर भी ट्रेनों के इंजन ऑन ही रहते हैं। भले ही ट्रेन पूरी तरह से खाली हो चुकी हो।