Get App

Indian Railways: इस रूट पर कई ट्रेनें रद्द, कुछ हुईं डायवर्ट, यहां देखिए ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Indian Railways: मध्यप्रदेश के न्यू कटनी जंक्शन-सिंगरौली रेलखंड पर दोहरीकरण का काम जारी है। ऐसे में 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इस दौरान जबलपुर मंडल से होकर गुजरने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही 6 ट्रेनों के रूट डावर्ट किए गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 2:17 PM
Indian Railways: इस रूट पर कई ट्रेनें रद्द, कुछ हुईं डायवर्ट, यहां देखिए ट्रेनों की पूरी लिस्ट
Indian Railways: एनआई की वजह से कुछ ट्रेनों को रद्ध कर दिया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों का रूट में बदलाव किया गया है।

भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं। इंडियन रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। इस नेटवर्क को सफलता पूर्वक चलाने के लिए 13 लाख कर्मचारी काम करते हैं। इतने यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचाना कोई छोटा काम नहीं हैं। इसके लिए बहुत अच्छी और सही प्लानिंग की जरूरत होती है। ट्रेनों के रखरखाव और ट्रैक के विस्तार का काम बना रहता है। इस बीच मध्य प्रदेश के न्यू कटनी जंक्शन-सिंगरौली रेलखंड पर दोहरीकरण का काम जारी है। ऐसे में 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

इस दौरान जबलपुर मंडल से होकर गुजरने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही 6 ट्रेनों के रूट डावर्ट किए गए हैं। धनबाद मंडल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि एनआई कार्य के चलते या कुछ ट्रेनों को रद्ध कर दिया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों का रूट में बदलाव किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

ट्रेन नंबर -11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक रद्ध रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें