भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं। इंडियन रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। इस नेटवर्क को सफलता पूर्वक चलाने के लिए 13 लाख कर्मचारी काम करते हैं। इतने यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचाना कोई छोटा काम नहीं हैं। इसके लिए बहुत अच्छी और सही प्लानिंग की जरूरत होती है। ट्रेनों के रखरखाव और ट्रैक के विस्तार का काम बना रहता है। इस बीच मध्य प्रदेश के न्यू कटनी जंक्शन-सिंगरौली रेलखंड पर दोहरीकरण का काम जारी है। ऐसे में 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।