Get App

Indian Railways: भारतीय रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई कहां से होती है? यहां जानिए पूरी डिटेल

Indian Railways: ट्रेन में सफर हर कोई करता है। इन दिनों ट्रेन में सुविधाओं में भी इजाफा किया गया है। स्टेशनों और ट्रेनों का कायापलट तेजी से जारी है। रेलवे के पास लाखों कर्मचारी हैं। ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिरी रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई कहां से होती है। यहां जानिए रेलवे की सबसे बड़ी कमाई का जरिया क्या है

Jitendra Singhअपडेटेड Aug 09, 2023 पर 5:06 PM
Indian Railways: भारतीय रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई कहां से होती है? यहां जानिए पूरी डिटेल
Indian Railways: रेलवे की ओर से कई तरह की सविधाएं मुहैय कराई जाती है। इसमें रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई माल ढुलाई से होती है

Indian Railways: भारतीय रेलवे के जरिए रोजाना करीब 3 करोड़ लोग यात्री सफर करते हैं। इंडियन रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। इस नेटवर्क को सफलता पूर्वक चलाने के लिए 13 लाख कर्मचारी काम करते हैं। इतने यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचाना कोई छोटा काम नहीं हैं। इसके लिए बहुत अच्छी और सही प्लानिंग की जरूरत होती है। ऐसे में सवाल उठता है कि इतने बड़े रेल नेटवर्क को चलाने और लाखों कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भारतीय रेलवे के पास पैसा कहां से आता है?

ज्यादातर लोगों को लगता है कि टिकट से होने वाली कमाई से रेलवे सबसे ज्यादा पैसा कमाता है। लेकिन ऐसा नहीं है। टिकट के अलावा रेलवे और भी कई सारी सेवाएं मुहैया कराती है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई कहां से होती है।

रेलवे की कमाई का ये है सबसे बड़ा जरिया

ट्रेन के टिकट के अलावा रेलवे और कई सारी सेवाएं यात्रियों को मुहैया कराता है। इसमें माल ढोना, प्लेटफॉर्म पर लगने वाले विज्ञापन होर्डिंग्स, स्टेशन पर लगने वाली दुकानों से मिलने वाला किराया आदि सोर्स शामिल हैं। इसके अलावा ट्रेन में फिल्मों की शूटिंग के बदले रेलवे करोड़ों रुपये लेता है। इन सब में से सबसे ज्यादा कमाई रेलवे की माल ढुलाई से होती है। वित्त वर्ष 2022-23 की रिपोर्ट में रेलवे से होने वाली आमदनी का जिक्र है। इसके मुताबिक रेलवे ने 2.40 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल से 25 फीसदी यानी कि लगभग 49,000 करोड़ रुपये अधिक है। माल ढुलाई से सबसे ज्यादा 1.62 लाख करोड़ रुपये और इसके बाद पैसेंजर सेवाओं से कमाई हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें