भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। भीड़ को देखते हुए ट्रेनों की संख्या भी बढ़ा दी जाती है। फेस्टिव सीजन में तो स्पेशल ट्रेनें भी शुरू कर दी जाती हैं। इसबीच एक शख्स का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लग रहा है कि दो लोगों को ट्रेन में बैठने की जगह नहीं मिली है। वो एक ऐसी जगह में बैठा है, जिसे देखते ही लोगों की रूह कांप उठेगी। दोनों लोग ट्रेन के साइड बफर में बैठे हैं। कपलिंग वो हिस्सा होता है, जहां से अन्य कोच को जोड़ा जाता है।