पंजाब का मालवा क्षेत्र कैंसर का गढ़ बन गया है। यहां के दूषित पानी की वजह से हजारों की आबादी कैंसर की चपेट में हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग रोजाना इलाज के लिए राजस्थान, चंडीगढ़ और दिल्ली जाने को मजबूर हैं। यहां के ज्यादातर लोग राजस्थान के बीकानेर में इलाज के लिए जाते हैं। ये लोग जिस ट्रेन से सफर करते हैं। उसका वास्तविक नाम जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस है। लेकिन यह ट्रेन “कैंसर एक्सप्रेस” के नाम से मशहूर है। लोग इस ट्रेन को वास्तविक नाम से बहुत कम जानते हैं। यह ट्रेन जम्मू तवी और अहमदाबाद के बीच चलती है।
