Indian Railways: जब कोई बड़ा रेलवे स्टेशन आता है। वहां ट्रेन का ठहराव नहीं होने के बावजूद राजधानी जैसी ट्रेनों की भी स्पीड स्लो हो जाती है। क्या आप जानते हैं आखिर ऐसा क्यों होता है? दरअसल, रेलवे के नियमों के मुताबिक, जब कोई ट्रेन किसी स्टेशन से गुजरती है तो लोको पायलट यानी ट्रेन के ड्राइवर को स्पीड कम करना होता है। जब भी कोई ट्रैक्स को बदलकर किसी एक ट्रैक में आती है तो वह फुल स्पीड से नहीं चल सकती है। इससे दुर्घटना का जोखिम बढ़ जाता है। लिहाजा बड़े स्टेशनों में जहां ढेर सारे ट्रैक होते हैं। स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन को कई सारे ट्रैक से होकर गुजरना पड़ता है। इससे उसकी स्पीड घटा दी जाती है।