Indian Railway : गर्मी की छुट्टियों के साथ ही ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ जाती है। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए इंडियन रेलवे ने बड़ी तैयारी की है। इस साल गर्मी में इंडियन रेलवे द्वारा रिकॉर्ड 9111 से अधिक समर स्पेशल ट्रेन ट्रिप्स चलाए जाएंगे। इससे पहले 2023 की गर्मियों में इंडियन रेलवे ने यात्रियों को 6369 ट्रेन ट्रिप्स ऑफर किए थे। यानी पिछले साल की तुलना में इस साल 43 फीसदी अधिक ट्रेन चलाए जाने की उम्मीद है। इस बढ़ोतरी के साथ इंडियन रेलवे को पैसेंजर डिमांड के पूरा होने की उम्मीद है।