आज के समय में हमारे पास ट्रैवल के कई साधन मौजूद है, लेकिन फिर भी लोग लंबी दूरी के लिए ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं। ट्रेनों में इन दिनों भीड़ भी बढ़ती जा रही है। जिससे सीटों की मारामारी बनी रहती है। चलती ट्रेन में सीट के लिए झगड़ा होना अब आम बात हो गई है। कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीट के लिए झगडा हुआ है। हालात तो मारमारी तक पहुंच गए। यह झगड़ा कुछ अन्य झगड़ों के मुकाबले थोड़ा अलग है। इस वीडियो में झगड़ा करने वाला एक शख्स खाना खा रहा है, जबकि दूसरा चिल्ला रहा है।
