Get App

पटना एयरपोर्ट पर 40 मिनट तक हवा में चक्कर काटता रहा इंडिगो का विमान, जानें क्या है पूरा मामला

Patna Airport: कोलकाता से पटना आने वाली इंडिगो के विमान को 40 मिनट तक हवा में चक्कर लगाना पड़ा। यह मामला पटना एयरपोर्ट का है, जहां पर रनवे के पास ट्रैक्टर के खराब होने के कारण फ्लाइट को लैंडिंग करने में काफी वक्त लगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2024 पर 3:03 PM
पटना एयरपोर्ट पर 40 मिनट तक हवा में चक्कर काटता रहा इंडिगो का विमान, जानें क्या है पूरा मामला
IndiGo Flight: पटना एयरपोर्ट पर 40 मिनट तक हवा में चक्कर काटता रहा इंडिगो का विमान

Patna Airport: कोलकाता से पटना जाने वाली इंडिगो की एक विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले हवा में 40 मिनट तक चक्कर लगाना पड़ा। इसका कारण काफी हैरान करने वाला है। कोलकाता से पटना आ रहे इंडिगो के विमान को लैंडिंग से पहले हवा में इसलिए चक्कर लगाना पड़ा क्योंकि रनवे के पास घास काटने का ट्रैक्टर खराब हो गया था। इस देरी के कारण पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर बाकी के फ्लाइट के उड़ानों में देरी हुई।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी के अनुसार, "रनवे पर घास काटने में लगा एक ट्रैक्टर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर विमान के विंग क्लीयरेंस के सेंसिटिव जोन में रनवे के किनारे में फंस गया, जिसकी वजह से फ्लाइट संचालन में गुरुवार सुबह करीब 15-20 मिनट की देरी हुई।"

काफी देर तक फंसा रहा ट्रैक्टर

रनवे के पास फंसे ट्रैक्टर को निकालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि ट्रैक्टर गीली मिट्टी और कीचड़ में फंस गया था। ट्रैक्टर को सामान्य वाहन से हटाने के शुरुआती कोई भी प्रयास काम नहीं आए, जिसके बाद ट्रैक्टर को निकालने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ा। ट्रैक्टर को हटाने में 15 से 20 मिनट लगे, जिससे देरी और बढ़ गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें