पिछले कुछ दशकों में नवजात मृत्यु दर में कमी आने के बावजूद भारत में अभी भी हर 36 में से एक बच्चा अपना पहला जन्मदिन नहीं मना पाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्येक 36 में से एक शिशु की उसके जन्म के एक साल के अंदर ही मौत हो जाती है। नवजात मृत्यु दर (Infant Mortality Rate- IMR) को किसी देश या क्षेत्र के संपूर्ण स्वास्थ्य परिदृश्य के एक अहम संकेत के तौर पर व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है।