Get App

Infosys के फाउंडर नारायण मूर्ति ने शेयर किया मजेदार किस्सा, बताया कैसे रात को अपने रसोइये के साथ ऑर्डर किया आटा

एक खास पॉडकास्ट इंटरव्यू में इंफोसिस (Infosys) के फाउंडर नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) ने बताया कि एक दिन मेरा रसोइया मेरे आया और उसने बताया कि सर आपका खास डायबटीज से बचाने वाला आटा कल या परसों खत्म होने वाला है। हमें इसके लिए फिर से ऑर्डर करना होगा। फिर मैंने उसे बैठाया और एमेजॉन से उसका ऑर्डर दिया। मेरा रसोइया भी इस बारे में अच्छे से जानता था। वह ओडिशा से है और काफी युवा है। उसने आटे का ऑर्डर दिया। उसे पता था कि दो महीने के लिए कितने आटे का ऑर्डर देना था

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Oct 26, 2023 पर 6:48 PM
Infosys के फाउंडर नारायण मूर्ति ने शेयर किया मजेदार किस्सा, बताया कैसे रात को अपने रसोइये के साथ ऑर्डर किया आटा
भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस (Infosys) के फाउंडर नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) ने एक पॉडकॉस्ट में खुद से जुड़ा एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा साझा किया है

भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस (Infosys) के फाउंडर नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) ने एक पॉडकॉस्ट में खुद से जुड़ा एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा साझा किया है। उनका यह किस्सा हमें यह भी बताता है कि टेक्नोलॉजी हमारी डेली की लाइफ में किस तरह से असर डाल रही है। हाालांकि यह कहानी एक बेहद ही आम काम के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आती है। यह दुनिया के लिए टेक्नोलॉजी से लाई गई सुविधा और आत्मविश्वास बढ़ाने के बारे में बताती है।

क्या कहानी साझा की नारायण मूर्ति ने

एक खास पॉडकास्ट इंटरव्यू में इंफोसिस (Infosys) के फाउंडर नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) ने बताया कि एक दिन मेरा रसोइया मेरे आया और उसने बताया कि सर आपका खास डायबटीज से बचाने वाला आटा कल या परसों खत्म होने वाला है। हमें इसके लिए फिर से ऑर्डर करना होगा। फिर मैंने उसे बैठाया और एमेजॉन से उसका ऑर्डर दिया। मेरा रसोइया भी इस बारे में अच्छे से जानता था। वह ओडिशा से है और काफी युवा है। उसने आटे का ऑर्डर दिया। उसे पता था कि दो महीने के लिए कितने आटे का ऑर्डर देना था।

हॉस्टल की फीस के लिए नहीं थे पैसे, खटारा साइकिल से जाते थे कॉलेज... पढ़ें- भारत को चांद पर पहुंचाने वाले ISRO चीफ की अनसुनी कहानियां | Moneycontrol Hindi

टेक्नोलॉजी ने बनाया है हमारी जिंदगी को आसान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें