Get App

Infosys layoffs: इंफोसिस में छंटनी पर केंद्र सरकार ने दूसरी बार कर्नाटक को भेजा लेटर, ये है पूरा मामला

Infosys layoffs: इंफोसिस के मैसूर कैंपस में बड़े पैमाने पर छंटनी से जुड़े मामले में केंद्रीय मंत्रालय ने अब दूसरी बार कर्नाटक को पत्र लिखा है। इस मामले में आईटी एंप्लॉयीज यूनियन और निकाले गए ट्रेनीज ने शिकायत की है। जानिए पहली बार केंद्र के हस्तक्षेप पर कर्नाटक सरकार ने क्या किया? कंपनी और कंपनी से निकाले गए ट्रेनीज और आईटी एंप्लॉयीज यूनियन का क्या कहना है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 27, 2025 पर 9:41 AM
Infosys layoffs: इंफोसिस में छंटनी पर केंद्र सरकार ने दूसरी बार कर्नाटक को भेजा लेटर, ये है पूरा मामला
इंफोसिस ने लगातार तीन प्रयास में एवैल्युएशन टेस्ट में फेल होने पर करीब 400 ट्रेनीज को निकाल दिया जोकि अक्टूबर 2024 में ऑनबोर्ड किए गए ट्रेनीज का करीब आधा था।

Infosys layoffs: इंफोसिस में बड़े पैमाने पर ट्रेनीज की छुट्टी के मामले में यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट ने कर्नाटक के लेबर कमिश्नर को दूसरा लेटर भेजा है। केंद्रीय मंत्रालय ने कर्नाटक को इंफोसिस के मैसूर कैंपस में बड़े पैमाने पर टर्मिशेनशन के मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है। केंद्र ने राज्य को 25 फरवरी को भेजे गए पत्र में अनुरोध किया है कि इस मामले में जरूरी कदम उठाए जाएं और इस मामले में क्या-क्या हुआ, इसके बारे में केंद्र के साथ-साथ शिकायत करने वाले को भी जानकारी दें। शिकायत पुणे में स्थिर आईटी एंप्लॉयीज की यूनियन नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंप्लॉयीज सीनेट (NITES) के साथ-साथ टर्मिनेट किए गए इंफोसिस को 100 से अधिक पूर्व ट्रेनीज ने की है।

पहली बार केंद्रीय निर्देश पर क्या किया कर्नाटक ने?

केंद्रीय मंत्रालय ने इससे पहले जब कर्नाटक को इस मामले में पत्र लिखा था तो कर्नाटक के लेबर डिपार्टमेंट के अधिकारी इंफोसिस के बेंगलुरु और मैसूर कैंपस गए थे। वहां उन्होंने ट्रेनीज के छंटनी के रिपोर्ट के बाद जायजा लिया। केंद्रीय लेबर मिनिस्ट्री ने कर्नाटक लेबर कमिश्नर और लेबर सेक्रेटरी को इस मामले की जांच करने को कहा था और विवाद को सुलझाने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाने को कहा था। इसे लेकर जब कर्नाटक सरकार के अधिकारी वहां पहुंचे तो कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि हाई क्वालिटी बनाए रखने के लिए खराब परफॉरमेंस करने वालों को निकालना जरूरी था। इंफोसिस ने लगातार तीन प्रयास में एवैल्युएशन टेस्ट में फेल होने पर करीब 400 ट्रेनीज को निकाल दिया जोकि अक्टूबर 2024 में ऑनबोर्ड किए गए ट्रेनीज का करीब आधा था।

दोनों पक्षों का क्या कहना है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें