International Women's Day 2024: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस नजदीक है। हर साल 8 मार्च को यह सेलिब्रेट किया जाता है। विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए, उनके अधिकारों को लेकर जागरुकता फैलाने और महिलाओं के साथ भेदभाव रोकने के मकसद से इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। महिला दिवस के मौके पर कई तरह के ऑफर, कार्यक्रम और कैंपेन होते हैं। वुमन्स डे को सेलिब्रेट करने, महिलाओं की हर तरह की भूमिका के महत्व को लोगों तक पहुंचाने में ब्रांड्स भी पीछे नहीं हैं। कई ब्रांड्स अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कैंपेन लेकर आते हैं, जिनमें से कई बहुत ही क्रिएटिव और दिल छू लेने वाले होते हैं। इस रिपोर्ट में हम नजर डालेंगे, ऐसे ही कुछ कैंपेन्स पर....