International Women's Day Theme 2024: हम हर साल 8 मार्च को अपनी दोस्त, मां, पत्नी या ऑफिस में महिला सहयोगियों को International Women's Day या महिला दिवस की बधाई देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर साल महिला दिवस की एक खास थीम होती है। और इस साल यह थीम Inspire Inclusion है। हम में से बहुत कम लोग Inspire Inclusion के मायने समझते हैं। तो आइए सबसे पहले जानते हैं क्या है इस थीम का मतलब।