IPS Sangeeta Kalia: हरियाणा में तैनात IPS अधिकारी संगीता कालिया (Sangeeta Kalia) की गिनती तेज-तर्रार महिला अधिकारियों में होती है। उनके पिता पुलिस विभाग में पेंटर थे। संगीता 6 नौकरियां छोड़कर IPS बनी हैं। एसपी पद पर रहते हुए बीजेपी नेता और हरियाणा सरकार के मंत्री से भिंड गईं थी। ऐसे में सजा का भी सामना किया। एक मीटिंग के दौरान संगीता हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से भिड़ गईं थी। ऐसे में उनका ट्रांसफर कर दिया गया था। मौजूदा समय में संगीता रेलवे में एसपी के पद पर काम कर रही हैं।