Get App

Jack Ma in Pakistan: अलीबाबा के जैक मा नेपाल के रास्ते पहुंचे पाकिस्तान, चीन की एंबेसी को भी नहीं लगी खबर

Jack Ma in Pakistan: चीन के दिग्गज कारोबारी और अलीबाबा (Alibaba) के को-फाउंडर जैक मा (Jack Ma) एकाएक पाकिस्तान के दौरे पर चले गए और इसने हलचल बढ़ा दी है। एक मीडिया रिपोर्ट में उनके इस सरप्राइज विजिट का खुलासा हुआ है। जानिए जैक मा अकेले गए था या कोई और भी उनके साथ था? जैक मा ने पाकिस्तान में क्या किया और इसे लेकर पाकिस्तान का क्या कहना है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 03, 2023 पर 4:35 PM
Jack Ma in Pakistan: अलीबाबा के जैक मा नेपाल के रास्ते पहुंचे पाकिस्तान, चीन की एंबेसी को भी नहीं लगी खबर
Jack Ma सात कारोबारियों के दल में पाकिस्तान गए थे जिसमें चीन के पांच, डेनमार्क के एक और अमेरिका के एक नागरिक थे। ये सभी हॉन्ग कॉन्ग के बिजनेस एविएशन सेक्टर से चार्टर्ड फ्लाइट से नेपाल के रास्ते पाकिस्तान पहुंचे थे।

Jack Ma in Pakistan: चीन के दिग्गज कारोबारी और अलीबाबा (Alibaba) के को-फाउंडर जैक मा (Jack Ma) एकाएक पाकिस्तान के दौरे पर चले गए और इसने हलचल बढ़ा दी है। एक मीडिया रिपोर्ट में उनके इस सरप्राइज विजिट का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ऑफ इनवेस्टमेंट के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद अजफार अहसान ने जैक मा के इस दौरे की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक वह लाहौर में 29 जून को था और यहां करीब 23 घंटे ठहरे हुए थे। इस दौर पर जैक मा ने सरकारी अधिकारियों और मीडिया से बातचीत नहीं की। जानकारी के मुताबिक वह एक निजी स्थान पर ठहरे हुए थे और 30 जून को एक प्राइवेट जेट के जरिए चले गए। यह प्राइवेट जेट जेट एविएशन के वीपी-सीएमए का था।

किस उद्देश्य से पाकिस्तान पहुंचे थे Jack Ma

जैक मा सात कारोबारियों के दल में पाकिस्तान गए थे जिसमें चीन के पांच, डेनमार्क के एक और अमेरिका के एक नागरिक थे। ये सभी हॉन्ग कॉन्ग के बिजनेस एविएशन सेक्टर से चार्टर्ड फ्लाइट से नेपाल के रास्ते पाकिस्तान पहुंचे थे। जैक मा किस उद्देश्य से पाकिस्तान के दौरे पर गए थे, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। हालांकि यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान में इसके पॉजिटिव रिजल्ट दिख सकते हैं।

सोशल मीडिया में इसे लेकर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कारोबारियों का यह दल पाकिस्तान में कारोबार की संभावनाओं की तलाश कर रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्होंने कारोबारी केंद्रों का दौरा किया। इसके अलावा दिग्गज कारोबारियों और चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों के साथ मुलाकात की। हालांकि किसी भी कारोबारी सौदे और बैठक को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें