Jack Ma in Pakistan: चीन के दिग्गज कारोबारी और अलीबाबा (Alibaba) के को-फाउंडर जैक मा (Jack Ma) एकाएक पाकिस्तान के दौरे पर चले गए और इसने हलचल बढ़ा दी है। एक मीडिया रिपोर्ट में उनके इस सरप्राइज विजिट का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ऑफ इनवेस्टमेंट के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद अजफार अहसान ने जैक मा के इस दौरे की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक वह लाहौर में 29 जून को था और यहां करीब 23 घंटे ठहरे हुए थे। इस दौर पर जैक मा ने सरकारी अधिकारियों और मीडिया से बातचीत नहीं की। जानकारी के मुताबिक वह एक निजी स्थान पर ठहरे हुए थे और 30 जून को एक प्राइवेट जेट के जरिए चले गए। यह प्राइवेट जेट जेट एविएशन के वीपी-सीएमए का था।